नागपुर: पुलवामा में हुए आतंकी हमले में सेना के 40 से ज्यादा जवान शहीद हो चुके थे. जिसे लेकर पूरे देश में गम का माहौल है. कश्मीर में हुए इस हमले के कारण देश में अब भी विरोध प्रदर्शन का दौर जारी है. जम्मू कश्मीर में यह शहर होने की वजह से कश्मीर के छात्र जो देश की विभिन्न यूनिवर्सिटियों में पढ़ते हैं, उनकी सुरक्षा भी अब एक मुद्दा बन चुकी है.
कुछ दिन पहले यवतमाल में कश्मीरी छात्र के साथ मारपीट की घटना सामने आई थी और सोशल मीडिया के माध्यम से भी कश्मीरी विद्यार्थियों के साथ मारपीट की घटनाएं सामने आने के बाद यूजीसी (विश्वविद्यालय अनुदान आयोग) ने सभी यूनिवर्सिटी से यह अनुरोध किया है कि वे अपने यूनिवर्सिटी से जुड़े कॉलेजों में शांति बनाए रखे. साथ ही कश्मीरी छात्रों के साथ मारपीट की घटनाएं न हो इसके लिए भी ध्यान दे.
सभी यूनिवर्सिटी को यूजीसी की तरफ से यह नोटिफिकेशन जारी किया गया है. ऐसी किसी भी तरह की घटना पर ध्यान देने के निर्देश भी दिए हैं और कश्मीरी छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की भी बात कही है.