Advertisement
नागपुर: इंडियन एयरफोर्स के विंग कमांडर अभिनंदन को पाकिस्तान ने रिहा कर दिया है. इस शहर देश भर के साथ संतरानगरी नागपुर भी झूम उठा. यहां के नागरिकों ने जमकर जश्न मनाया. इस अवसर पर गिट्टीखदान परिसर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया.
शहर के अन्य भागों में भी सुबह से खुशियो का माहौल रहा. इस अवसर पर नागरिकों ने पटाखें और ढोल ताशे बजाकर अपनी ख़ुशी जाहिर की.
बता दें कि अभिनंदन ने पाकिस्तान के एक एफ-16 लड़ाकू विमान को मार गिराया था. जिसके बाद उन्हें वहां पकड़ लिया गया था. कई देशों के और भारत के विरोध के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने उन्हें रिहा करने के आदेश दिए. देश अपने वीर जवान की वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहा था. अभिनदंन के वेलकम के लिए काफी लोग अटारी बॉर्डर पर जमा थे.