नागपुर: ज्योतिष पीठ व द्वारका शारदा पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती महाराज के शिष्य स्वामी प्रज्ञानानंद महाराज को विगत दिनों महाकुम्भ में आचार्य महामंडलेश्वर की उपाधि से विभूषित किए जाने पर नागपुर के शिष्य समुदाय में प्रसन्नता है.
उनकी प्रेरणा से स्थापित आदियोगी फाउंडेशन शाखा नागपुर के सभी शिष्यों ने उनका अभिनन्दन किया है. हाल ही में नागपुर के भक्त समूह की ओर से अशोक अग्रवाल ने प्रयागराज में उनका माल्यार्पण कर स्वागत किया.
आगामी समय में महाराज के नागपुर आगमन की तैयारियां की जा रही हैं. जहां विशाल श्रीमद् भागवत आयोजन पर भी विचार किया जा रहा है. आचार्य श्री को आदियोगी फाउंडेशन नागपुर शाखा के शिष्यगण दिनेश अग्रवाल, पवन जाजोदिया, वासुदेव अग्रवाल, आलोक अग्रवाल, दीपक जायसवाल, गोविन्द जायसवाल, अशोक जायसवाल, शोभा अग्रवाल, ओम गोयंका, रूपचंद राय, सुषमा अग्रवाल, रमेश बंग, रुचि ककरानिया, शोभा लोहिया, विदिता अग्रवाल, वीना अग्रवाल, डॉ. हरीश वरम्भे, विक्रम रोहण कर आदि ने बधाई दी है.