बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म लुका छुपी लोगों को काफी पसंद आई थी. इसके अलावा भी उनकी फिल्म बरेली की बर्फी ने भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी. कृति सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.
हाल ही में इस एक्ट्रेस ने नीले रंग की बिकनी में अपनी एक तस्वीर शेयर की जिसे देखते ही यूजर्स ने ट्रोल करना शुरू कर दिया. एक ने कहा- अब ये दिशा (पाटनी) बनना चाहती है और दिशा पटानी की नकल न करें. दरअसल दिशा पाटनी अक्सर अपनी बिकिनी और लॉन्जरे फोटोज शेयर करती रहती हैं. बता दें, अपनी पहली फिल्म हीरोपंती से कृति ने लोगों ने दिलों में जगह बना ली थी.
बता दें, कृति सेनन का नाम सुशांत सिंह राजपूत के साथ भी जोड़ा जाता है. ये भी कहा जाता है कि सुशांत और अंकिता का ब्रेकअप कृति की वजह से हुआ था. वर्क फ्रंट की बात करें तो फिल्म लुका छुपी ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी. ‘लुका छिपी’ एक ऐसे जोड़े की कहानी है जो ‘लिव-इन’ में रहने का फैसला करता है और कैसे उनके परिवार उनकी इस प्लान में शामिल हो जाते हैं.