Advertisement
पुणे: चुनाव के इस मौसम में बड़ी कार्रवाई करते हुए पुणे ग्रामीण पुलिस ने विस्फोटक के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। इसके पास से बम बनाने के लिए गन पाउडर, विस्फोटक और 59 डेटोनेटर बरामद हुए हैं। फिलहाल पुणे पुलिस और एटीएस की टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है।
पुणे ग्रामीण पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, यह गिरफ्तारी जिले के पिंपलवाड़ी गांव से हुई है। फिलहाल यह साफ नहीं है कि आरोपी इसका इस्तेमाल कहां करने वाला था।