Published On : Wed, Apr 10th, 2019

श्रमोत्सव 2019 में वेकोलि के श्रमवीरों का सम्मान

“गुणवत्ता कोयले की,जीवन की हमारी प्राथमिकता” – सीएमडी

श्रमोत्सव 2019 की श्रृंखला में कंपनी का पहला कार्यक्रम कल (09 अप्रैल 2019 को) उमरेड क्षेत्र में आयोजित किया गया।

Gold Rate
Wednesday 05 Feb. 2025
Gold 24 KT 84,400 /-
Gold 22 KT 78,500 /-
Silver / Kg 96,200 /-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

इस अवसर पर मुख्य अतिथि अध्यक्ष सह प्रबन्ध निदेशक श्री राजीव रंजन मिश्र ने कहा कि, आज का दिन “श्रमेव जयते” का दिन है। उन्होंने कहा कि कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2018-19 में कोल इंडिया की अनुषंगी कंपनियों में कोयला उत्पादन एवं प्रेषण में ऐतिहासिक सफलता दर्ज की है।इसमें टीम वेकोलि के हरेक सदस्य का योगदान है।इसलिए,आज हम अपने श्रमवीरों का सम्मान कर गौरवान्वित हो रहे हैं।उन्होंने कहा कि मिशन वेकोलि 2.0 के तहत प्राप्त सफलता के बाद अब हमारी प्राथमिकता *गुणवत्ता: कोयले की, जीवन की* है।

समारोह में सर्व श्रीमती अनिता मिश्र, रीना कुमार, अनिता अग्रवाल, संगीता शर्मा,कंपनी के निदेशक (कार्मिक) डॉ. संजय कुमार, निदेशक तकनीकी (संचालन) श्री मनोज कुमार, मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री बी. पी. शर्मा, श्रमिक संगठनों के वरिष्ठ प्रतिनिधि सर्वश्री एस क्यू जमा, सौरभ दुबे, शिव कुमार यादव, एस. एच. बेग, सुधीर घुरडे,एन टी मस्के प्रमुखता से उपस्थित थे। स्वागत संबोधन उमरेड क्षेत्र के क्षेत्रीय महाप्रबंधक श्री एम. के. मजुमदार ने किया।

इस अवसर पर कन्हान,पेंच, पाथाखेड़ा, नागपुर एवं उमरेड क्षेत्र के श्रमवीरों को सम्मानित किया गया।टीम वेकोलि के सदस्यों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया।कार्यक्रम का संचालन सुश्री रूही खान,उप प्रबंधक (कार्मिक) एवं सुश्री पूजा अग्रवाल,सहायक प्रबंधक (सिविल) ने किया।समारोह का समापन राष्ट्र गान के साथ हुआ।

इसी कड़ी में अगला *श्रमोत्सव* 2019 वणी क्षेत्र (तडाली) में 12 अप्रैल 2019 को होगा।इसमें वर्धा वैली स्थित पांच क्षेत्रों ; चन्द्रपुर, बल्लारपुर, वणी नार्थ,माजरी एवं वणी क्षेत्र के श्रमवीरों को सम्मानित किया जायेगा। 16 अप्रैल को वेकोलि मुख्यालय में कम्पनी स्तरीय *श्रमोत्सव* 2019 का आयोजन किया जायेगा।

Advertisement