Advertisement
टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा बोल्ड एक्ट्रेस हैं. वे इतनी खूबसूरत हैं कि वे जो भी पहनती हैं, उन पर फबता है. पर अब उनकी नई तस्वीर सामने आई है. जिसमें वे RED Bikini में नज़र आ रही हैं.
जैसे ही निया की तस्वीर शेयर होती है फैंस उन्हें देखने के लिए क्रेजी हो जाते हैं. यही वजह है कि उनके 2.4 मिलियन फॉलोअर हैं. गौरतलब है कि निया शर्मा, फियर फेक्टर: खतरों के खिलाड़ी सीजन 8 में नजर आई थीं. इस शो को गोलमाल अगेन के निर्देशक रोहित शेट्टी ने निर्देशित किया था.
निया को दो बार एशिया की सबसे सेक्सी महिलाओं की सूची में जगह मिली है.निया को जमाई राजा से नई पहचान मिली और उन्होंने इसी शो से फेम हासिल किया.