Advertisement
झंकार महिला मंडल ने पिछले दिनों हेल्प एज इंडिया को दस लोगों के मोतिया बिंद के ऑपरेशन के लिए 25 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की।
कार्यक्रम में झंकार महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती अनीता मिश्र मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थी। इस अवसर पर झंकार महिला मंडल की उपाध्यक्ष श्रीमती रीना कुमार और श्रीमती अनीता अग्रवाल, वेकोलि की पूर्व निदेशक (वित्त) श्रीमती इरावती दानी एवं श्रीमती प्रगति लभाने एवं अन्य पदाधिकारी सर्वश्रीमती संगीत दास, मौसमी सरकार, सिम्मी सिंह आदि उपस्थित रहीं। हेल्प एज इंडिया के पदाधिकारियों ने इस नेक कार्य के लिए झंकार महिला मंडल को धन्यवाद दिया।