नागपुर- कामठी शहर में जोरो पर विकास कार्य शुरू है. कामठी के विधायक और राज्य के ऊर्जामंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने शहर के विकास के लिए बड़ा निर्णय लेते हुए करोडो रुपए का निधि उपलब्ध कराया है. इनमें ख़ास बात यह है कि सड़क पर बिजली के तार अगले दो महीने में भूमिगत किए जाएंगे. जिसके कारण शहर के सौन्दर्यीयकरण के साथ साथ अन्य लाभ भी मिलेंगे. नागरिकों को महावितरण की ओर से अनेक सुविधाएं दी जा रही है.
अब कामठी शहर में सिर पर लटकने वाली तारों से नागरिकों को राहत मिलेगी. कामठी शहर के भूमिगत केबल का 6.5 करोड़ का काम पॉलिक्याब कंपनी साथ ही भूमिगत बिजली जोड़ने के लिए 64.47 करोड़ का काम धनलक्ष्मी इलेक्ट्रिकल्स कर रही है. इसके लिए निधि मंजूर किया गया है.पॉलिक्याब कंपनी ने अपना काम पूरा किया है. अभी भूमिगत बिजली जोड़ने का कार्य युद्धस्तर पर शुरू है.
भालचंद्र खनडाईत प्रोजेक्ट संचालक (मुंबई ), विभागीय संचालक दिलीप गूगल, ग्रामीण के अधीक्षक अभियंता नारायण आमधरे, उमेश शहारे, दिलीप मदने ने शनिवार को शहर का दौरा कर भूमिगत बिजली जोड़ने के कार्य का निरिक्षण किया. 60 प्रतिशत काम पूरा चूका है और बचा काम दो महीने में पूरा करने के निर्देश दिए गए है. मॉनसून शुरू होने से पहले कार्य पूरा करने के लिए कहा गया है. इसके साथ ही खुदाई की गई सडको को दुरुस्त करने के निर्देश भी दिए गए.