नागपुर: भीषण गर्मी में शहर के प्रभाग क्रमांक 35, 16 और 17 में मनमर्जी लोडशेडिंग शुरू है. आम नागरिकों को अनाप शनाप बिजली के बिल भेजे जा रहे हैं. शहर की बिजली वितरण फ्रेंचाइजी स्पैंको के खिलाफ तुकडोजी चौक के स्पैंको कार्यालय के सामने शिवसेना की ओर से प्रदर्शन किया गया. इस दौरान शिवसेना के पदाधिकारियों ने बताया कि स्पैंको की ओर से मेंटनेंस की शिकायत पर अमल नहीं किया जाता है. ग्राहकों के नए मीटर जल्दी नहीं लगाए जाते. मीटर लगाने के लिए कर्मियों की ओर से खर्चा पानी माँगा जाता है. टोल फ्री नम्बर पर शिकायत करने के बाद भी कर्मी दो से तीन दिनों के बाद पहुंचते है. श्रीनगर परिसर का स्पैंको कार्यालय बंद जैसा ही है. यह कार्यालय को 24 घंटे शुरू किया जाए. इस दौरान शिवसेना के पदाधिकारियों ने कहा कि मनीष नगर और न्यू मनीष नगर की समस्याओं की तरफ स्पैंको ध्यान नहीं दे रही है. मनीष नगर में भी शिकायत केंद्र शुरू करने मांग इस समय की गई है. इन सभी विषयों पर एरिया मैनेजर को निवेदन दिया गया और आठ दिनों के भीतर समस्या सुलझाने की मांग की गई है. मांग पूरी नहीं करने पर स्पैंको कंपनी को ताला लगाने की चेतावनी भी इस दौरान शिवसेना ने दी है.
इस दौरान प्रमुख रूप से शिवसेना के दक्षिण पश्चिम विधानसभा संगठक प्रवीण बालमुकुंद शर्मा, विधानसभा संघटक प्रवीण शर्मा, उपजिला प्रमुख प्रवीण जुमले, शहर प्रमुख सुरेखा खोब्रागडे, उपशहर प्रमुख दीपक पोहनकर, ओम यादव, राजेंद्र यादव, सुशीला नायक विभाग प्रमुख सचिन शर्मा, प्रभाग प्रमुख चंद्रकांत कावले, सुरेखा कळंबे, मुकेश रेवतकर, अशोक गोएंका, सचिन काले, विनोद शाहू, विक्रम राठोड, अतुल नंदरघने समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.