-मंच का संस्कार शिविर मानकापुर में आयोजित
नागपुर: अक्षय तृतीया के अवसर पर अखंड भारत विचार मंच की ओर से मदर टेरेसा होम, शांति भवन वृद्वाश्रम में बच्चों के हाथों भोजनदान कराया गया.
अखंड भारत विचार मंच की ओर से मानकापुर स्थित प्राचीन शिव मंदिर में एक सप्ताह का बाल संस्कार शिविर आयोजित किया गया है.
इसी के अंतर्गत बच्चों में बड़ों के प्रति सम्मान भाव जागृत करने हेतु व बुजुर्गों की सेवा हितार्थ अक्षय तृतीया पर संस्कार शिविर के बच्चों के हाथों भोजनदान किया गया.
बच्चों ने इस अवसर पर बुजुर्ग दादा-दादी, नाना- नानी से कहानियां सुनी व उनके लिये मनोरंजक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये मनोज कुमार सिंह, भागवत सिंह खंगार, दीपक पांडेय, कमलेश राय, अजय मोहबे, ओम सरोदे, आशीष गुप्ता, दुधनाथ पटेल, अनिल तिवारी, रूपेश राय, विक्की पांडेय, एड. गजेंद्र सावजी, कन्हैया शास्त्री सहित मंच के सदस्यों ने अथक प्रयास किया.