नागपुर: गुजरात के सूरत में पिछले दिनों एक ट्यूशन क्लास में आग लगने की वजह से करीब 23 विद्यार्थियों की मौत हुई थी तो वहीं कई विद्यार्थी घायल हो गए थे. इस घटना के बाद विद्यार्थियों की सुरक्षा को लेकर फिर प्रशासन की लापरवाही सामने आई है.
आग से बचाव के लिए सुरक्षित यंत्रणा नहीं होने की वजह से इस तरह की गंभीर दुर्घटना हुई है. इस तरह की घटना अब न हो इस उद्देश्य को ध्यान में रखकर अखिल भारतीय विद्या परिषद् के विद्यार्थियों (ABVP ) ने और पदाधिकारियों ने उपजिलाधिकारी को निवेदन दिया है.
इस दौरान मांग की गई है की विद्यार्थियों की सुरक्षा को लेकर एक नियमावली तैयार की जाए और उसके अनुसार अगर कोई कार्य न करे तो ऐसी ट्यूशन क्लासेस पर कार्रवाई करने की मांग इस दौरान की गई है.
महानगर सहमंत्री अमित पटले ने विद्यार्थियों और पदाधिकारियों की मौजूदगी में यह निवेदन दिया है.