Published On : Fri, May 31st, 2019

गलत मैंपिंग को आरटीई में फिर सुधारने का मिलेगा एक और मौका

Advertisement

आरटीई लोकेशन मैपिंग गुरुवार से हुई फिर शुरू, पालकों को यूआरसी में अपडेट करने जाना होगा

नागपुर– मुफ़्त शिक्षा के अधिकार के अंतर्गत प्रवेश पाने वाले बालकों को लोकेशन मैपिंग में चुने हुए लोकेशन से ज्यादा किलोमीटर दिखाए जाने की समस्या का सामना करना पड़ रहा था.

Gold Rate
04 April 2025
Gold 24 KT 90,500/-
Gold 22 KT 84,200 /-
Silver / Kg - 93,500 /-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

इस संदर्भ में आरटीई एक्शन कमेटी के चेयरमैन शाहिद शरीफ़ द्वारा राष्ट्रीय बाल अधिकार आयोग को अवगत कराया गया था. उसके आधार पर राज्य सरकार को फिर से लोकेशन मैपिंग करने के आदेश दिए गए थे.

जिसमें संचालक द्वारा 29 मई से 4 जून तक की अवधि दी गई थी कि लोकेशन व अन्य जानकारी पालक दुरुस्त कर सकते हैं, लेकिन एनआईसी द्वारा संचालित ऑनलाइन अपडेट 30 मई शाम 4 बजे से अपडेट हुई है और जिन पालकों को अपने आवेदन को दुरुस्त करना है उसके लिए उनके फ़ॉर्म में अंकित किए हुए यूआरसी में जाकर पहले अर्ज़ी देनी होगी और वो तुरंत उस फ़ार्म को अपडेट करना होगा. उसके बाद पालक को ऑनलाइन नेट पर जाकर अपनी जानकारी अपडेट करनी पड़ेगी दूसरी लॉटरी के लिए आवेदन को कन्फर्म करना होगा.

Advertisement
Advertisement