नागपुर: नागपुर शहर में चर्चित पुलिस सिपाही जगजीतसिंग पड्डा की आज सुबह निजी अस्पताल में मौत हो गई। जगजीत सिंग पड्डा को पीलिया (पंडु ) नामक बिमारी थी। पिछले कुछ सालो से वह इस बिमारी से जुझ रहा था। उसका इलाज भी निजी हस्पताल में चल रहा था। सुत्र बताते है की उसे शराब की आदत भी लगी थी। कुछ साल पहले तेलंगखेडी परिसर में किसी मैदान के पास इसका किसी से विवाद हुआ था , गुस्से में इसने उसकी हत्या कर दी थी। हत्या के बाद अंबाझरी पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था। लेकिन सबुतों के अभाव में कोर्ट ने जगजीत को निर्दोष बरी कर दिया था। इसके अलावा सीताबर्डी थाना अंतर्गत में भी इसके खिलाफ हत्या का प्रयास का मामला दर्ज हुआ था वो भी मामला काफी चर्चे में था, हत्या का प्रयास का मामले का कोर्ट में ट्रायल चला, विटनेस होस्टाईल होने की वजह से वह मामला भी बरी हो गया।
नागपुर शहर में गैंगस्टर से लेकर अच्छे अच्छे अपराधी भी वर्दी वाला दबंग सिपाही के नाम से जगजीत को जानने लगे थे। जगजीत यह स्पोर्टसपर्सन था , वह हॉकी का खिलाड़ी था। उसी के मद्देनजर उसकी पुलिस विभाग में भर्ती हुई थी। जगजीत का रहना कश्मीरी गल्ली इंदोरा के पास था। उसके सरल स्वभाव के कारण से लोग उसे पसंद करते थे। वो हमेशा गरीबो की मदत भी करता था। वह बुलेट गाडी चलाने का बड़ा शौक़ीन भी था। उसकी मौत की खबर सुनते ही उसके दोस्तों तथा परिवार में मातम जैसा शोकाकुल वातावरण निर्माण हुआ है। हजारो की संख्या में लोग अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए उसके घर में पहुंचे है। कुछ दोस्तों का रो रो के बुरा हाल हुआ है। नागपुर पुलिस को भी एक दबंग सिपाही खोने का मलाल है।
– रविकांत कांबले