नागपुर: श्री टेकड़ी रोड हनुमान मंदिर समिति, गवलीपुरा, सीताबर्डी की ओर से प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी भगवान शिव के धाम अमरनाथ के लिए लंगर सामग्री भेजी गई। इस अवसर पर अनेक भक्त उपस्थित थे। मंदिर परिसर जय हनुमान ओर ओम नमः शिवाय के मंत्र जाप से गूंज उठा।शिवजी के वाहन नंदी का पूजन कर शिव जी का अभिषेक किया गया। ट्रक के सामने नारियल फोड़कर ट्रक को रवाना किया गया।
मंदिर समिति की ओर से बालटाल के श्री शिव शक्ति सेवा मंडल को यह सामग्री लंगर के लिए भेजी जाती है. इसमें आटा, चावल, दाल, घी, तेल, शक्कर, गुड़, दवाईयां, कंबल, नमक, सहित अन्य लंगर के लिए आवश्यक सामग्री का भेजी गई। इस पुनीत कार्य में क्षेत्र के नागरिक बढ़चढ़ कर योगदान करते हैं
उल्लेखनीय है कि अमरनाथ जाने वाले यात्रियों के लिए बालटाल में विशाल लंगर की व्यवस्था की जाती है. यहां हर दिन हजारों अमरनाथयात्री भोजन करते हैं. कई बाद मौसम खराब होने पर इन्हीं लंगरों का आश्रय यात्रियों को मिलता है। सफलतार्थ श्री टेकड़ी रोड हनुमान मंदिर समिति के सभी सदस्यों ने अथक प्रयास किया।