नागपुर: शहर में 3 जगहों पर खुदाई कार्य के चलते बिजली का अंडरग्राउंड केबल ध्वस्त कर दिया गया जिसके चलते 15,000 घरों की बिजली गुल हो गई. दिन में गर्मी व उमस से हजारों नागरिक परेशान होते रहे.
पहली घटना वायुसेनानगर फीडर के अंतर्गत 11 केवी केबल को पीडब्ल्यूडी का कार्य कर रहे ठेकेदार के जेसीबी ने ध्वस्त कर दिया जिसके चलते सादिकाबाद, जाफरनगर, टीचर कालोनी, रोज कालोनी, राजाराम सोसाइटी के 8,000 घरों की बिजली गुल हो गई. एसएनडीएल की टीम ने सभी इलाकों में अन्य फीडरों से बिजली डायवर्ट कर व्यवस्था सुचारु की.
कई बस्तियों में परेशानी
दूसरी घटना गांधीबाग में हुई जहां आईपीडीएस वेंडर ने केबल खोद डाला. वहीं लिंक रोड पर भी नेशनल हाईवे का काम करने वाले वेंडर ने केबल ध्वस्त कर दिया. तीनों घटनाओं के चलते पूनम चेम्बर फीडर अंतर्गत आने वाले राजनगर, छावनी, विजयनगर, नेल्शन चौक इलाके के 4000 घरों की बिजली गुल हुई. वहीं लिंक रोड फीडर के तहत आने वाले सदर, गड्डीगोदाम, माउंट रोड, गांधी चौक सदर एरिया के 3000 घरों की बिजली गुल हुई.