Published On : Thu, Aug 8th, 2019

गोंदियाः किसान को निगल गया मौत का कुआं

गोंदिया: गोंदिया तहसील के गंगाझरी थाना अंतर्गत आनेवाले ग्राम फत्तेपुर के फार्म हाऊस में बुधवार 7 अगस्त के शाम भयावह हादसा उस वक्त घटित हुआ जब बिना मुंडेर के कुएं के पास हरा चारा चर रही बकरी अचानक भीतर जा गिरी।

बकरी के कुऐं में गिरने की खबर पाकर फार्महाउस की देखरेख की जिम्मेदारी संभालने वाला भारत पुराम (41 रा .फत्तेपुर) यह बिना सोचे-समझे कुएं में मौजुद सलाखों के सहारे जैसे ही नीचे उतरने लगा इसी बीच अचानक मुर्छित होकर तथा गछ खाकर भीतर जा गिरा नतीजतन बकरी के साथ-साथ उसने भी जलसमाधी ले ली।

Gold Rate
Friday 07 Feb. 2025
Gold 24 KT 84,900 /-
Gold 22 KT 79,000 /-
Silver / Kg 96,200 /-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

हादसे की जानकारी पुलिस अधीक्षक कार्यालय के नियंत्रण कक्ष को दी गई। मौक पर पहुंची गंगाझरी पुलिस और जिला आपदा प्रबंधन टीम ने रस्सी के सहारे जलता हुआ टेंभा (दीया) कुंए के भीतर उतारा जिसपर वह बुझ गया। लिहाजा कुएं में विषैली गैस मौजुद होने के अनुमान लगाये जाने के बाद खटिया को उलटा कर उसके चारों पहियों में रस्सा बांधकर उसे कुएं के नीचे उतारा गया और खटिया की मदद से शव उसपर रखकर उसे बाहर निकाल लिया गया। साथ ही लोह गल के माध्यम से मृत बकरी को भी बाहर निकाला गया।

जानकारों की मानें तो खेत में बड़े पैमाने पर इस्तेमाल होने वाले रासायनिक खाद की वजह से कुऐं के भीतर एसिड वॉटर का लेवल बढ़ जाता है। अगर कुऐं का नियमित इस्तेमाल न किया जाए तो उज 2 कार्बन गैस व मिथील गैस का मिश्रण जहरीली गैस निर्माण करता है।

बहरहाल मौत की वजह जहरीली गैस है ? या फिर कुएं में उतरने का प्रयास गलत था ? जिससे भारत स्लीप होकर भीतर जा समाया, इन्हीं सारी बातों की तपतीश अब आकस्मिक मौत का मामला पंजीबद्ध कर पुलिस कर रही है।

रवि आर्य

Advertisement