धरमपेठ जोन प्रमुख को शिकायत बाद नहीं सुझाया जा रहा
नागपुर: सीताबर्डी की व्यस्तम गली जिसे मोदी नम्बर ३ के नाम से जाना जाता हैं.इस गली में महीनों से एक बड़ा चेंबर खुला पड़ा हैं,जिसे दुरुस्त करने की अनगिनत बार धरमपेठ जोन प्रमुख से शिकायत/गुजारिश की गई लेकिन आज तक समस्या जस के तस हैं.लगता हैं मानो प्रशासन किसी दुर्घटना का इंतज़ार कर रही फिर सुधार की पहल करेंगी।
यह गली इलेक्ट्रॉनिक सामग्री के लिए प्रसिद्ध हैं.दोपहर ११ से रात ८ बजे तक खासकर युवाओं की भीड़ देखी जा सकती हैं.भीड़ इतनी ज्यादा होती हैं कि आवाजाही में सामने की सड़क खुली नहीं दिखती।ऐसे में कोई इस खुली चेंबर में गिर गया तो सीधा अस्पताल ही पहुंचना तय हैं.अभी भी कभी किसी की गाड़ी तो कोई गिरते गिरते बच रहा.
स्थानीय दुकानदारों ने मनपा आयुक्त से गुजारिश की हैं कि उक्त समस्या का शीघ्र निवारण करें और साथ ही सम्बंधित अधिकारी/कर्मी को लापरवाही करने पर कानूनन सजा दी जाए.