Advertisement
नागपुर: महाराष्ट्र बैडमिंटन एसोसिएशन की ओर से परभणी में आयोजित होनेवाली सीनियर ग्रुप के स्टेट लेवल इंटर डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन टूर्नामेंट के लिए नागपुर की टीम घोषित की गई है. यह टूर्नामेंट 15 से लेकर 18 अगस्त के दौरान होनेवाली है.
नागपुर जिला बैडमिंटन की अध्यक्षा कुंदा विजयकर, सचिव मंगेशकर, और अन्य पदाधिकारियों ने टीम को बधाई दी है. इस टीम में राशि लांबे, रितिका ठक्कर, वैष्णवी भाले, मुग्धा आगरे, रोहन गुरबानी, समरजीत पांडे, हृदय देशमुख, सौरभ केराहड़कर शामिल है.