Advertisement
काटोल : आज श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर आज संपूर्ण काटोल शहर में भगवान श्रीकृष्ण कि मुर्तियां अपने घरों विराजमान करने के लिए लेजाते हुए दिखाई दिए वहीं कहीं घरों में नटकट माखनचोर भगवान श्रीकृष्ण कि मुर्तियो को झूले विराजित कर भगवान श्रीकृष्ण का दरबार सजाया आज श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर विराजमान करने के बाद कल जगह जगह गोपाल काले का प्रसादी भोजन का आयोजन किया गया है वहीं भगवान् श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर सभी आनंद मय वातावरण निर्माण हुआ यही गाना सुनाई दे रहा हाथी घोड़ा पालकी जय कन्या लाला नंद के आनंद भव्य जय कन्या लाला की हाथी घोड़ा पालकी जय कन्या लाला की