नागपुर: गणेशोत्सव के अवसर पर शहर के गणेश टेकड़ी पर मंदिर में रोजाना भक्त हजारो की तादाद में पहुंच रहे है. 5 सितम्बर को नागपुर के ब्राह्मण सखी मंच की महिलाओ की ओर से गणेश टेकड़ी पहुंचकर गणपति के दर्शन किए गए.
इस दौरान सुमन मिश्रा, मिना मिश्रा, सुचिता मिश्रा, अर्चना मिश्रा, सुधा काशिव, हेमा तिवारी, लता तिवारी, सुनीता तिवारी, अंजलि तिवारी, सुनीता दुबे, ममता दुबे, चन्द्रकला दुबे, शिखा शर्मा, संतोष शर्मा, शशि तिवारी, किरण दुबे, सुषमा तिवारी, दुर्गेश दीक्षित, रजनी तिवारी, विंध्या ओझा, जयश्री तिवारी और कमला दवे मौजूद थी. हर साल मंच की ओर से महिलाएं गणेशोत्सव के समय यहां आकर गणेश भगवान् की पूजा अर्चना करती है. इस साल भी इन्होने यह उपक्रम जारी रखा.