Published On : Wed, Sep 11th, 2019

विधानसभा चुनाव से पहले नए यातायात नियमों को महाराष्ट्र बीजेपी सरकार की ना

Advertisement

महाराष्ट्र में नए ट्रैफिक चालान को अभी लागू नहीं करेगी देवेंद्र फड़नवीस सरकार

मुंबई: महाराष्ट्र की बीजेपी सरकार ने राज्य में नए मोटर व्हीकल एक्ट को लागू करने से मना कर दिया है. राज्य के परिवहन मंत्री दिवाकर रावते ने केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को चिट्ठी लिखकर कहा है कि नए मोटर व्हीकल एक्ट की वजह से राज्य में सार्वजनिक आक्रोश की स्थिति पैदा हो सकती है लिहाजा वो राज्य में नए मोटर व्हीकल एक्ट को लागू करने में असमर्थ हैं. दिवाकर रावते ने नितिन गडकरी से नए मोटर व्हीकल एक्ट पर पुनर्विचार करने का भी आग्रह किया है. दूसरी तरफ बीजेपी शासित गुजरात ने भी नए मोटर एक्ट के तहत तय जुर्माने को आधा करने का एलान कर दिया है.

Advertisement
Wenesday Rate
Friday 27 Dec. 2024
Gold 24 KT 76,800/-
Gold 22 KT 71,400/-
Silver / Kg 89,100/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

गौरतलब है कि महाराष्ट्र में अगले कुछ महीनों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि नए मोटर व्हीकल एक्ट की वजह से सरकार जनता के कोपभाजन का शिकार हो सकती है इसलिए राज्य सरकार नए ट्रैफिक नियम को लागू करने से कतरा रही है. राज्य परिवहन मंत्री दिवाकर रावते ने नितिन गडकरी को चिट्ठी में लिखा है कि जबतक उनकी तरफ से इस चिट्ठी का कोई जवाब नहीं आता तबतक राज्य में नए ट्रैफिक चालान नियम लागू नहीं किए जाएंगे. इससे पहले खुद नितिन गडकरी ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि बांद्रा-कुर्ला सी लिंक पर उनकी गाड़ी का ओवर स्पीडिंग को लेकर चालान कटा था.

Advertisement