Advertisement
नागपुर: दो दिन पहले मंगलवार रात को हुई तेज बारिश और पाइप लाइन लीक होने के कारण रहाटे चौक स्थित प्रादेशिक न्यायसहायक वैज्ञानिक प्रयोगशाला में कार्यालय में पानी भर गया था.
जिसको दो दिनों की मशक्कत के बाद भी निकाला नहीं जा सका. कंपाउंड से पानी निकालने के लिए अग्निशमन विभाग भी डटा हुआ है और मोटर पंप से पानी निकालने की कोशिश जारी है.
अगर बारिश का पानी जमा होता तो अब तक पानी निकल गया होता. लेकिन जानकारी के अनुसार पाइपलाइन लीक है. जिसके कारण ही पानी कंपाउंड में जमा हो रहा है और खत्म नहीं हो रहा है. कंपाउंड में ही घुटनो तक पानी जमा होने के कारण कर्मचारियों और अधिकारियो को भी ऑफिस के भीतर जाने में परेशानी हो रही है.