नौ दिनों तक होंगे विविध अनुष्ठान
नागपुर: आचार्य सुधांशु महाराज प्रणीत विश्व जागृति मिशन के दिव्य निर्मलधाम, सुराबर्डी काटोल रोड में पर्वतवासिनी माता वैष्णोदेवी और नवरात्रि की नौ देवियों के दिव्य दर्शनों व अनुष्ठान का आयोजन रविवार से आरंभ किया गया।
शिवशिखर पर वाराजित नौ देवियों व वैष्णोदेवी के कलश स्थापित कर 501 अख्ंाड मनोकामना ज्योति प्रज्जवलित की गई। इस अवसर पर प्रथम दिवस माता शैलपुत्री का पूजन विधि विधान से आचार्य शिवदत्त मिश्रा के मार्गदर्शन में किया गया। यहां संपूर्ण नौ दिनों तक नौ माताओं सहित वैष्णो देवी का विशेष पूजन आयोजित किया गया है।
माता वैष्णोदेवी सहित सभी माताओं के दर्शन के लिए रोजाना हजारों भक्त यहां उपस्थिति दर्ज कराते हैं. नौरात्रि पर दिव्य ज्योति व माता के दर्शनों की अपील दिव्य निर्मलधाम आश्रम, सुराबर्डी की ओर से की गई है। सफलतार्थ सभी गुरु भाई अथक प्रयास कर रहे हैें।