Advertisement
नागपुर: मेकोसाबाग नवरात्र दुर्गा उत्सव मंडल सिंधी कॉलोनी कड़बी चौक के पास इस साल पहाड़ के अंदर माँ दुर्गा की स्थापना की गई है. जिसका थीम माउंटेन लैंड है. मंडल में झांकी, मनसा देवी, रेणुका देवी, तनोट माँ के भी दर्शन करने के लिए रोजाना भक्तो की भीड़ लग रही है.
पहाड़ पर गणेशजी की मूर्ति सेना के अवतार में विराजे दिखाई दे रहे है.मंडल में रोजाना महाप्रसाद का आयोजन किया जा रहा है .
डिजिटल स्क्रीन ग्राफ़िक्स के साथ मंडल में शेर और झरना भी आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. माँ के दर्शन के लिए और इस मनोरम दृश्यों को देखने के लिए मंडल में भक्तों के भीड़ लगी हुई है . 6 अक्टूबर अष्टमी को हवन रखा है .
7 अक्टूबर को मंडल में जागरण का आयोजन किया गया है .देवी का शाही विसर्जन 9 तारीख को होगा .मंडल में गरबा रास का भी आयोजन किया गया है .