नागपुर: उत्तर नागपूर प्रत्याशी ङाॅ मिलीद माने ने जरिपटका क्षेत्र मे नागरिको से जनसंपकॆ किया . इस दौरान जगह जगह पर परिसर के नागरिकों द्वारा उनका स्वागत किया गया एवं घर घर जाकर उन्होने भारतीय जनता पाटी के लिए वोट मांगे .
इस पदयात्रा मे विधायक गिरीश व्यास विधान सभा प्रभारी, विरेन्द्र कुकरेजा मंङल अध्यक्ष, दिलीप गौर, राजेश बटवाणी, खुशाल ङोईफोङे,
नगरसेवक महेन्द्र धनविजय, सुषमा चौधरी, प्रमिला मथराणी, एवमं महिला मोर्चा, युवा मोर्चा के सभी पदाधिकारियों समेत बड़ी तादाद में कार्यकर्ता,समर्थक और परिसर के नागरिक मौजूद थे.