Advertisement
सोमवार 21 तारीख को मतदान को लेकर नागरिकों में काफी उत्साह दिखाई दे रहा है.
दक्षिण पश्चिम मतदान केंद्र पर एक बुजुर्ग महिला जयश्री पुराणिक ने मतदान किया , वह 82 साल की है. इसके साथ ही मंगळवारी झोन में भी नागरिकों ने भी मतदान का अपना अधिकार निभाया.