Advertisement
नागपुर : आगामी 10 नवंबर को ईद-ए-मिलाद और 12 को गुरुनानक जयंती पर्व के अवसर पर मंगलवार को शांतिनगर पोलिस स्टेशन में वरिष्ठ पोलिस निरीक्षक के.बी.उइके के मार्गदर्शन में शांतता समिति की बैठक ली गई.
उइके ने उपस्थित सभी समाज के नागरिकों व गणमान्यो से परिसर में शांतता कायम रखने व दोनो त्यौहार शांतिपूर्णे रूप से मनाने की अपील की गई.सहायक पुलिस निरीक्षक अमोल तांबे ने कहाँ की पुलिस व नागरिकों के बीच समन्वय बना रहे.
इस अवसर पर कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग अध्यक्ष इरशाद अली,देशमुख गुरुजी,मुकेश जैन,सुनील शर्मा अरुण जी गावंडे ,तुलसी गिदवानी,सुरेंद्र मेश्राम,ठाकुर,मुरलीधर नागपुरे,श्रीकांत सायरे,दण्डारे,रवि डोलस,महेंद्र गुप्ता,राजु महाराज,जुनेद भाई, सलीम भाई व परीसर के कई गणमान्य बुजुर्ग नागरिक उपस्थित थे।