नागपुर– दिनांक 6 दिसंबर 2019 को डॉ. बाबासाहब आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिन के अवसर पर होने वाली यात्रियों की अतिरिक्त भीड को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन द्वारा तीन विशेष ट्रेने 01262 दिनांक 4 दिसंबर 2019 को, 01264 एवं 01266 दिनांक 5 दिसंबर 2019 को नागपुर से मुंबई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस तक चलाने का निर्णय लिया है.इसमें कुल 16 कोच होंगे।
जिसमें 14 साधारण द्वितीय श्रेणी/कुर्सीयान एवं 2 एसएलआर कोच है। 6 दिसंबर को नागपुर से मुंबई के चैत्यभूमि में जाने के लिए अनुयाइयों की काफी भीड़ रहती है। इसीको ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है।