शेगांव नागरी हक्क संऱशण समिति का आह्वान।
बुलढाणा के संत नगरी शेगांव मे शेगांव तीर्थ क्षेत्र विकास पैकेज के अंतर्गत राज्य सरकार ने वर्ष २००९ में ३५० करोड़ रूपए सरकार ने मंजुरी दी थी लेकिन बीते ४ सालॊ से जो काम हो रहा हे वह काफी मंद गति से आगे बढ़ रहा हे। इस सम्बन्ध में नागरिकों ने अनेक सवाल उठाये, साथ इसे जल्द पूरा करने की मांग भी उठी लेकिन स्तिथि जस की तस बनी रही। इसके चलते शहर के नागरीको के साथ श्री के दर्शन के लिए आनेवाले श्रद्धालुओं को भारी असुविधा होती है ।
श्रद्धालुओं तथा शहर केनागरिकों को होने वाली परेशानी से छुटकारा दिलाने के लिये पिछले ४ सालो से धीमेगती से चल रहे शेगाव विकास पैकेज अंतर्गत काम तुरंत पूर्ण करणे की और सरकार और जिला प्रशाषण का ध्यान केंद्रित करने के लिये २४ फरवरी को शेगाव नागरी हक्क संऱशण समिति ने २४ फरवरी घंटानाद .२५ फरवरी को दफडे बजाओ , और २६ फरवरी से आमरण अनशन छेड़ दिया था । लेकिन प्रसाशन की नींद नही खुली। इसके खिलाफ आंदोलन तेज करते हुए शेगांव मे सर्व पक्षीय , सामाजिक संस्था , ने कल १ मार्च को शेगाव बंद की पुकार की है ! इस बंद मे शामिल होने काआह्वान शेगाव नागरी हक्क संरक्षण समीती , समेत सर्व पक्षीय , सामजिक संस्था की ओर से की गयी है ।