नरखेड़.
नरखेड़ पुलिस थाने से महज एक किलोमीटर दूर स्थित रमना झोपड़पट्टी में एक व्यक्ति की लाश मिलने से सनसनी फ़ैल गई। मृतक का नाम पुरुषोत्तम संपत मेश्राम (60) बताया गया है।
सूत्रों के अनुसार पुरुषोत्तम मेश्राम के एक महिला से अनैतिक संबंध थे। इसकी चर्चा पूरे गांव में थी, जिससे महिला का पति रामदास भारसकर बहुत परेशान था। उसने पुरुषोत्तम को कुछ दिन पहले समझाया भी था। इस बात को लेकर उसका अपनी पत्नी से आये दिन झगड़ा भी होता रहता था। गांव में बदनामी होने के कारण रामदास
आगबबूला हो गया. उसका सब्र का बांध टूट गया। उसने पुरुषोत्तम को ठिकाने लगाने की ठान ली। बीती रात रामदास ने अपने साथी बाबूलाल और एक महिला के साथ मिलकर पुरुषोत्तम को लात – घूसों और डंडे से पीट-पीटकर उसकी जान ले ली।
पिंकी मेश्राम (24) की शिकायत पर नरखेड़ पुलिस ने भादवि की धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी रामदास तुलसीदास भारसकर, बाबूलाल रामसिंह तावड़ा और एक महिला को गिरफ्तार किया है। आगे की जांच नरखेड़ के इंस्पेक्टर गोतमारे कर रहे हैं।
Representational Pic