देसाईगंज
बढ़ती महंगाई में जहां आम आदमियों का बजट बिगङ गया है. वही दूसरी ओर सरकार द्वारा पिछले कई सालों से गरीब तबके तथा निराधारों को दिया जा रहा अनुदान में क़िसी भी प्रकार की बढ़ोत्तरी नहीं हो पाई है. जिसके चलते लाभ ले रहे नागरिकों को आंशिक रूप से मिल रहे अनुदान पर गुज़ारा करना पड रहा है. ऐसे से अनुदान राशी को बढाकर दुगना करने की मांग भाजपा के नेता आकाश अग्रवाल ने की है.
सरकार द्वारा पिछले कई सालों से दी जा रही अनुदान राशी से महंगाई बढने के बावज़ूद किसी भी तरह की बढ़ोत्तरी नहीं की गई। जिसके चलते जहां आम आदमी महंगाईं के चलते दम भर रहा है. वहीं नाममात्र मिल रहे अनुदान से निराधारों का गुजारा होना मुश्किल है. सरकार द्वारा निराधारों कों दिए जा रहे अनुदान राशी में बढ़ोत्तरी न करना उनका मजाक उड़ाने जैसा है. गरीब तबके के लोगों तथा निराधारों के रुप में दिये जा रहें अनुदान में बढ़ोत्तरी कर उसे दुगना करने की मांग आकाश अग्रवाल ने की है. साथ ही जिस तरह सरकार नौकरी पर लगे कर्मचारी का निवृत्ति 58 साल में देती है. उसी तरह इस योजना के लाभार्थियों की वयोमर्यादा 65 की जगह सरकारी कर्मचारियों की तरह 58 साल करने की मांग भी अग्रवाल ने की है.