गोंदिया
आमगांव थानांतर्गत आनेवाले ग्राम कालीमाटी में दो आरोपीयों ने आपसी में सांठगांठ कर छोटी बात पर विवाद के चलते लाठी चला दी.
सुत्रों ने बताया कि 14 मई की रात 10.30 बजे के दौरान आरोपीयों ने आपसी में सांठगाठ कर फिर्यादी देवेंद्र गजानन मेश्राम उम्र (35) को कहा यहां तेरा राज है क्या? यह कहकर फिर्यादी की लाठी तथा लातमुक्कों से जमकर पिटाई कर दी. शिकायत के आधार पर आरोपी यशवंत रंगनदास खोब्रागडे तथा गुणणवंत रंगनदास के खिलाफ आमगांव थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है. प्रकरण की आगे की जांच पुलिस हवलदार पठान कर रहे है.