Published On : Sat, May 17th, 2014

रिसोड : विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस के झनक जीते

Advertisement


रिसोड

Amit Jhanak

Amit Jhanak

रिसोड विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी अमित झनक ने जीत हासिल कर ली है. उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी भाजपा के अधि. विजय जाधव को 12,106 मतों से पराजित किया. अमित क्षेत्र के दिवंगत कांग्रेस विधायक सुभाष झनक के पुत्र हैं. रिसोड विधानसभा क्षेत्र अकोला लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आता है.
रिसोड विधानसभा क्षेत्र के लिए कुल 1 लाख 66 हजार 547 मत पड़े थे. इसमें 599 पोस्टल मत और नोटा के तहत 1471 मत पड़े. 27 मत अवैध पाए गए.

मतगणना में अमित झनक को 73,391 और अधि. विजय जाधव को 61,285 मत प्राप्त हुए. निर्दलीय किरण भगवान क्षीरसागर को 29,509 और नूरअली महबूब अली शाह को 1494 मत मिले.

Today’s Rate
Saturday 23 Nov. 2024
Gold 24 KT 77,700 /-
Gold 22 KT 72,300 /-
Silver / Kg 90,900/-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

उल्लेखनीय है कि पूर्व मंत्री एवं विधायक सुभाष झनक की आकस्मिक मृत्यु के बाद रिसोड विधानसभा सीट रिक्त हो गई थी. अतः यहां लोकसभा चुनावों के साथ ही यह उपचुनाव कराया गया.

Advertisement