Published On : Sat, May 17th, 2014

नवेगांव बांध : झांसीनगर उपसा सिंचन प्रकल्प के प्रलंबित काम को मिलेगी गती

Advertisement


विधायक बड़ोले ने ली सभा

नवेगांव बांध

navegaon bandh
बहुप्रतीक्षित झांसीनगर उपसा सिंचन प्रकल्प के काम को अब गती मिलने के आसार है. विधायक इंजि राजकुमार बडोले ने उपसा सिंचन विभाग, यांत्रिकी विभाग, जलविद्युत विभाग के कार्यकारी अभियंताओं की सभा ली. सभा में दिसंबर 2014 तक काम पूरा करने का वादा संबंधित अभियंताओं ने किया. झांसीनगर उपसा सिंचन इस महात्वाकांक्षी प्रकल्प को युती सरकार मे मंजूरी दी गईं. इसमें इटियाडोह बांध का पानी उपसा सिंचन पद्धत्ती से नवेगांव जलाशय मे पहुंचाकर नवेगांव परिसर के तकरीबन 14000 हेक्टर ज़मीन की सिंचाई होगी लेकिन प्रशासन के ढुलमुल रवैये के कारण अबतक ये काम पुरा नही हुआ है. इसका नुकसान इलाके के किसानों को हो रहा है.

प्रकल्प का काम जल्द पुरा हो इसलिए विधायक इंजि राजकुमार बडोले ने सभा ली. सभा में उपसा सिंचन व विदर्भ मध्यम प्रकल्प विभाग, गोंदिया के कार्यकारी अभियंता अरविंद गेडाम, यांत्रिकी विभाग भंडारा के कार्यकारी अभियंता शिंदे, जलविद्युत विभाग के कार्यकारी अभियंता भोरे, उपसा सिंचन उपविभाग अर्जुनी-मोर के उपविभागीय अभियंता चौधरी, पर्व विधायक दयाराम कापगने, जि.प. सदस्य मधुकर मरसकोल्हे, रघुनाथ लांजेवार,पंचायत सदस्य महादेव बोरकर व संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे.
navegaon bandh

Today’s Rate
Saturday 23 Nov. 2024
Gold 24 KT 77,700 /-
Gold 22 KT 72,300 /-
Silver / Kg 90,900/-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

Advertisement