Advertisement
गोंदिया
तिरोड़ा थानांतर्गत आनेवाले ग्राम रूस्तमपुर निवासी फिर्यादी सौ. सुनिता जयपाल सोनवाने उम्र (36) की शिकायत पर रविवार को आरोपी गोपाल श्रीराम सोनवाने उम्र (30 निवासी रूस्मतपुर) के खिलाफ तिरोड़ा थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है.
सुत्रों से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार फिर्यादी तथा आरोपी सगे रिश्तेदार है. और एक मोहल्ले में रहते है. 17 मई के शाम 7 बजे के दौरान आरोपी फिर्यादी के आंगन में आकर तूने मेरी मौसी के साथ बात विवाद क्यों किया? एैसा बोल आवेश में आकर आरोपी गोपाल ने फिर्यादी के सिर पर जलती हुई लकड़ी से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. डॉक्टरी परिक्षण तथा फिर्यादी की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. आगे की जांच पुलिस निरिक्षक बडोले कर रहे है.