Advertisement
धामणगांव रेलवे
गुरुवार की सुबह फांसी लगा कर एक 15 वर्षीय लड़के और दूसरा 55 वर्षीय व्यक्ति द्वारा आत्महत्या करने की घटना यहां सामने आई. दोनों के आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है. दोनों ने अपने ही निवास पर फांसी लगाई.
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह मंगरूल दस्तगीर परिसर से सटे पेठ रघुनाथपुर निवासी कक्षा नौवीं की छात्रा मनीषा लक्ष्मण गेडाम (15) ने अपने ही घर में छत से लटककर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. दूसरी घटना इसी क्षेत्र के अंतर्गत धामणगांव रेलवे में घटी. मोहम्मदपुरा निवासी श्रीकृष्ण तुकाराम जामठे (55) ने अपने ही घर में छत से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
पुलिस ने फिलहाल दोनों मामले में आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर उस दिशा में जांच तेज कर दी है.