गोंदिया
रामनगर थानांतर्गत आनेवाले कटंगीकला में छोटी सी बात को लेकर दो आरोपीयों ने आपसी में सांठगांठ कर एक युवक की लाठी से जमकर पिटाई कर उसे घायल कर दिया.
सुत्रों से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार 29 मई को कटंगीटोला में आरोपी धमेंद्र प्रितम निर्वीकर उम्र (29) निवासी कटंगीटोला तथा प्रितम चिंतामन निर्वीकर उम्र (45) निवासी बसंतनगर एकराय होकर फिर्यादी संजय प्रितम निर्वीकार के पास आ धमके तथा यह घर हमारा है तु यहां से चला जा इस बात को लेकर उलझ पड़े इतना ही नही अश्लील शब्दो में गालीगलौच कर संजय की लाठी से जमकर पिटाई कर डाली. दोनों आरोपीयों द्वारा फिर्यादी को बेरहमी से पिटा गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. शिकायत के आधार पर आरोपीयों के खिलाफ रामनगर थाने में अपराध दर्ज कर उन्हें हिरासत में लिया गया है. जहां आगे की जांच पुलिस हवलदार नेताम कर रहे है.