गोंदिया
समाज कल्याण आयुक्तालय की ओर से वर्ष 2013-14 में भारत सरकार मॅट्रिकोत्तर शिक्षण शुल्क व परिक्षा शुल्क प्रदान करने हेतु दो योजनाओ के लिये अनुसुचित जाती/नवबौद्ध विद्यार्थियों को बैंक खातो के माध्यम से शिष्यवृती/शिक्षण शुल्क व परिक्षा शुल्क मंजुर किया गया है. शिष्यवृत्ती का लाभ लेने वाले विद्यार्थियों से विहित नमुने में ऑनलाईन आवेदन भरना आवश्यक है. सभी संस्था संचालको अनुसुचित जाती/नवबौद्ध विद्यार्थियों से आनलाईन आवेदन भरे है. साथ ही जिन विद्यार्थियों ने ऑनलाईन आवेदन किया है तथा उन विद्यार्थियों को अब तक शिष्यवृत्ती/शिक्षण शुल्क का लाभ नही मिल पाया है. उन विद्यार्थियों को वर्ष 2014-15 के आर्थिक समायोजन में शिष्यवृत्ती/शिक्षण शुल्क मंजुर करने की कार्यवाही प्रधान रूप से की जायेगी. विद्यार्थियों के प्रवेश पत्र न देने, परिक्षा परिणाम रोकने जैसी कार्यवाही न करने के आदेश आर.डी शिंदे, सचिव सामाजिक न्याय व विशेष सहाय्य विभाग, मुंबई तथा रणजितसिंग देओल, आयुक्त समाज कल्याण महाराष्ट्र राज्य पुणे ने जानकारी दी है.