Advertisement
खामगांव
पिता की मृत्यु के बाद तीन भाइयों को बटवारे में ज़मीं मिली जिसमे से एक हिस्से को पटवारी ने धोखे से अपने कब्ज़े में कर लिया ऐसा आरोप एक किसान दंपत्ति ने लगाया है. दंपत्ति ने ज़मीन पर अपना मालकी हक़ पाने के लिए उपविभागीय (महसूल) कार्यालय के सामने अनशन शुरू किया है.
खामगांव तहसील अंतर्गत जमुना के चन्द्रभान रोजल को पिता की मौत के बाद बटवारे में मिली 7 एकड़ ज़मीन हिस्से में मिली थी. 1873 से चन्द्रभान उस ज़मीन पर खेती कर रहा था. चन्द्रभान का आरोप है की सम्बंधित पटवारी ने ज़मीन एकत्रित करने की बात कहकर उसके हस्ताक्षर ले लिए लेकिन उस कागज़ पर ज़मीन का हक़ छोड़ने की बात लिखी थी. धोखे से छीनी गई ज़मीन को वापस पाने और दोषी पटवारी पर कार्रवाई की मांग को लेकर चन्द्रभान और उसकी पत्नी गोकणी ने बेमियादी अनशन शुरू किया है.