गोंदिया
गोंदिया ग्रामीण क्षेत्र अंतर्गत आनेवाले ग्राम नवेगांव में छोटी सी बात को लेकर गुस्साये आरोपी बसंत रेखलाल मस्करे उम्र (35 निवासी नवेगांव) ने अपनी साली फिर्यादी सौ. योगराज चिखलौंडे के सिर पर पत्थर से प्रहार कर उसे लहुलुहान कर दिया. शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ गोंदिया ग्रामीण थाने में मामला पंजीबद्ध कर लिया गया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 13 जून के दोपहर 12 बजे के दौरान फिर्यादी महिला अपने घर में पिता से मिलने आई थी. घटना दिवस के दिन आरोपी ने साली से कहा भोजन पकाकर क्यों नही देती? इस बात को लेकर दोनो के बीच बात विवाद हुआ तथा आरोपी ने आवेश में आकर आंगन में पड़े एक बड़े पत्थर से उसके सिर पर प्रहार कर घायल कर दिया. इतना ही नही उक्त घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी ने फिर्यादी को भविष्य में जान से मारने की धमकी दे डाली. बरहाल यह मामला गोंदिया ग्रामीण थाने में दर्ज कर लिया गया है. समाचार लिखे जाने तक आरोपी पुलिस पकड़ से बाहर है. मामले की आगे की जांच पुलिस कर रही है.