धापेवाड़ा डेम में डुबने से गोंदिया के तीन युवकों की मौत
शहर में शोक की लहर व्याप्त
गोंदिया
रविवार 15 जून को शाम 5.30 बजे के दौरान धापेवाड़ा डेम में नहाते समय तीन युवकों की गहरे पानी में डुबकर मौत हो गई. रविवार के दिन को खुशमिजाज ढंग से मनाने के लिये शहर के 8 युवक बाइक में सवार होकर धापेवाड़ा डेम पिकनीक मनाने गये थे. लेकिन युवकों का कैंप उस समय शोकाकुल हो गया जब उनके साथ के ही तीन मित्र धापेवाड़ा के डेम में डुब गये. डेम में डुबकर मरे तीनों युवक सिंधी कॉलोनी निवासी बताये जा रहे है.
जानकारी के अनुसार तिरोड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत आनेवाले धापेवाड़ा डेम में गोंदिया के 8 युवक पिकनीक मनाने गये लेकिन शाम 5.30 बज के दौरान उनके साथी 3 मित्रों की डेम के गहरे पानी में डुबकर मौत हो गई. इस घटना से जहां दोस्तों में मताम छा गया वहीं दुसरी ओर घटना की खबर मिलने के बाद संपुर्ण शहर में शोक की लहर व्याप्त है. डेम में डुबे तीन युवकों में स्थानीय मताटोली निवासी मनीष राजुकमार चुगवानी उम्र (20) कुमार गुरमुखदास माधवानी उम्र (20) निवासी शंकर चौक तथा श्रीनगर निवासी अंकीत हरीश आहूजा का समावेश है. इसके अलावा हेमू कॉलोनी निवासी योगेश चंद्रभान खन्नी उम्र (21) यादव चौक निवासी सोनू किशोर पंजवानी उम्र (17) मताटोली निवासी विनोद भगवानदास डोडानी उम्र (20)माताटोली निवासी विकास चंदवानी उम्र (18) लखन पंजवानी उम्र (20) आठ लोगो का कैंप रविवार दोपहर 2.30 बजे के दौरान पहुंचा पिकनीक मनाने के उद्देश्य से गये युवक लबालब पनी देखते हुए वहां नहाने का इरादा बनाया. पानी का आनंद ले रहे युवकों में से मनीष, कुमार, अंकीत तैरते हुये गहरे पानी में चले गये. दोस्तों को बचाने के लिये रस्सा फेंका गया लेकिन रस्सा उनतक नही पहुंच पाया. लिहाजा गहरे पानी में डुबकर उनकी मौत हो गई. घटना के पश्चात शहर में शोक की लहर व्याप्त है.
तिरोड़ा बंद
गुरूद्वारे में शोक सभा- 16 जून को तिरोड़ा पंचायत अध्यक्ष भोजराज धामेचा ने मृतकों की आत्मा शांति और उनके परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की तथा सिंधी समाज बंधुओं द्वारा तिरोड़ा बंद का आव्हान किया गया.
गोंदिया निवासी समाज बंधुओं का कारेबार बंद- 3 युवाओं की आकस्मिक मौत की खबर से समूचा सिंधी समाज शोक की लहर में डुब गया है. पंचायत के आव्हान पर सर्वस मती से समाज बंधुओं ने अंतेष्टी तक अपने कारोबार बंद रखने का निर्णय लिया है.