रसोई बियर बार में छापा
नियमों का उल्लंघन कर शुरू थी शराब बिक्री
रामनगर पुलिस की कार्रवाई
चंद्रपूर
नागपुर विभाग स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए मतदान होने की वजह से शराब बिक्री बंद का आदेश था लेकिन इस आदेश को ठेंगा दिखाकर बियर बार में शराब बेची जा रही थी. इसी दौरान रामनगर पुलिस ने रेड मारी. इस रेड में जिला परिषद के आरोग्य विभाग के दो कर्मचारियों से साथ बार व्यवस्थापक को पुलिस ने गिरफ्तार किया. इस कार्रवाई से बार मालीक व जिला परिषद में खलबली मची है. यह कार्रवाई शुक्रवार को दोपहर की गई.
महाराष्ट्र द्विवार्षिक चुनाव के अंतर्गत नागपुर विभाग स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए शुक्रवार को सुबह 8 से 4 बजे तक मतदान प्रकिया चली. चुनाव होने की वजह से जिलाधिकारी तथा चुनाव अधिकारी डॉ. दीपक म्हैसेकर ने जिले में शाम 5 बजे तक शराब बिक्री पर बंदी की थी. ऐसा आदेश सभी शराब बिक्रेता तथा बार संचालकों को दीया गया था. ऐसा होने के बावजूद भी शहर के मुख्य मार्ग के जिला परिषद के सामने के रसोई बार में गुप्त तरीके से शराब बेची जाने की खबर पुलिस निरीक्षक गिरी को मिली. खबर मिलते ही उपविभागीय पुलिस अधिकारी डॉ. भूजबल के मार्गदर्शन में डीबी दल के सुरेंद्र तिवारी, सुरेश मडावी, पंकज शिंदे, देवीदास खेडेकरने दोपहर के दौरान रेड मारकर कार्रवाई की. इस कार्रवाई में जिला परिषद के आरोग्य विभाग के दो कर्मचारी बार में शराब पीते हुए पकडे गए. इस प्रकरण में पुलिस ने बार मालिक व अन्य दोनों पर मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.