Published On : Mon, Jun 23rd, 2014

चंद्रपुर : दत्तक बेटे ने मां को मार डाला

Advertisement


चंद्रपुर

murder
पारिवारिक विवाद के चलते एक दत्तक पुत्र ने अपनी 70 वर्षीय मां की बेरहमी से हत्या कर दी. यह घटना आज सोमवार 23 जून को सुबह के दौरान चंद्रपुर तालुका के मारडा के समीप हिंगनाला में घटी. इस प्रकरण में आरोपी कवडू मसाराम साखरकर(40) को गिरफ्तार किया गया है. कौशल्याबाई रंगारी मृतक का नाम है.

कुछ वर्ष पूर्व कौशल्या ने अपने भांजे कवडू को दत्तक लिया था. तब से कवडू कौशल्या के पास ही रहता था. कौशल्या बूढी होने के बाद हमेशा बड़बड़ करती रहती थी. इससे परेशान कवडू ने आज सुबह कौशल्या पर धारदार शस्त्र से वार कर उसकी हत्या कर दी. घटना की खबर मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा किया. आरोपी के खिलाफ भादंवि की धारा 302 के तहत मामला दर्ज करके उसे गिरफ्तार किया गया.

Accused

Accused

Advertisement
Advertisement

Gold Rate
23 April 2025
Gold 24 KT 96,500 /-
Gold 22 KT 89,700 /-
Silver / Kg 96,800 /-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above