उमरखेड
महाराष्ट्र ग्रामीण रोज़गार हमी योजना अंतर्गत मंज़ूर हुए सिंचाई कुँए के मजदूरों की हाजरीबूक पर हस्ताक्षर करने के लिए दो हज़ार रूपए की रिश्वत लेते हुए ठाणकी का ग्रामसेवक जयवंत आड़ंगे को एंटी करप्शन विभाग ने रंगे हांथो गिरफ्तार किया. इस कार्रवाई से पंचायत समिति प्रशासन व ग्रामसेवकों के बीच हड़कंप मचा हुआ है.
गौरतलब है की शिकायतकर्ता को महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोज़गार हमी योजना अंतर्गत सिंचाई कुँए की मंजूरी मिली थी जिसका काम मजदूरों की मदत से पूरा किया गया. मजदूरों की हाजरीबूक पर ग्रामसेवक के हस्ताक्षर के बाद बिल मंज़ूर होता है जिसके बाद पैसे मिलते है. शिकायतकर्ता ठाणकी के ग्रामसेवक जयवंत आड़ंगे के पास जब हस्ताक्षर के लिए पहुंचा तो आडंगे ने उससे इस काम के लिए 2000 रुपयों की मांग की. पैसे देने की इच्छा ना होने की वजह से शिकायतकर्ता ने एंटी करप्शन विभाग में शिकायत दर्ज़ की और पुराने ग्राम पंचायत कार्यालय में जाल बिछाकर एंटी करप्शन विभाग ने ग्रामसेवक जयवंत आड़ंगे को दो हज़ार रूपए की रिश्वत लेते धर लिया.