खरबी रोड निवासी रवि कुमार जैन के पुत्र सर्जन जैन ने आय. आय. टी प्रवेश परीक्षा उतीर्ण की है. आय.आय.टी. रूडकी में कंप्यूटर साइंस में दाखिला मिला है इसके साथ ही चिटनिसपूरा निवासी विजय वाघमारे के पुत्र निखिल वाघमारे ने दसवी कक्षा में ९८ प्रतिशत नंबर लेकर बेहतरीन प्रदर्शन किया है . सामान्य घरों से होते हुए भी अच्छी मेहनत करके इन दोनों ही होनहार बच्चों सर्जन जैन एवं निखिल वाघमारे ने सिर्फ अपने माता पिता का ही नहीं बल्कि पुरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है.
इन दोनों विद्यार्थीयो को शुभकामनाऐं देने हेतु आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता उनके घर में इकट्टा हुए एवं उनको पुष्प गुछ देकर सत्कार किया एवं मिठाइयों के साथ उत्सव भी मनाया .
मध्य नागपुर के संयोजक मनोज जैन, सह- संयोजिका विना भोयर , बुपाल सावरकर , देवा गौर , सोनू फटिंग , रविकांत वाघ , प्राध्यापक चन्ने , मंगेश देशमुख , मंसूर भाई , अन्सार शेख , प्रशांत ताकोते , कुंदन भिमटे , नामदेव कामली , राहुल वासंवार , सुनीता गरकावार , अड़. जैसवाल आदि लोगो सहित जिला संयोजक श्री देवेन्द्र वानखेड़े उपस्थित थे.