लाखनी (भंडारा)। राष्ट्रीय महामार्ग के समीप शहर के किराना और जनरल स्टोर्स दुकानों का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने 27 हजार और कुछ चीजों पर हाथ साफ किया. उक्त घटना कल 14 सितंबर को रात में घटी.
वैभव किराना के मालिक दीपक चंद्रकुमार रहलानी और राधिका जनरल के मालिक रमेश हर्षे ने कल रात रोज की तरह दुकान को ताला लगाया. सुबह दुकान खोलने के समय उन्हें ताला टूटा हुआ दिखा. लोहे की राड से ताला तोड़ा गया, ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है. किराना दुकान से कैश 25 हजार और राधिका जनरल स्टोर से 2 हजार कैश, 7 बॉडी स्प्रे चोरी कर लिए गए. घटना की शिकायत लाखनी पुलिस थाने में दर्ज की गई.
घटना की जानकारी मिलते ही लाखनी के थानेदार जयवंत चव्हाण ने घटनास्थल जाकर पंचनामा किया. इस महीने की यह चोरी की दूसरी घटना है. घटनास्थल पर साकोली के उपविभागीय पुलिस अधिकारी हिम्मत जाधव ने अज्ञात चोर को जल्द से जल्द पकड़ने का आदेश थानेदारों को दिया है और सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने का आह्वान किया है.