Advertisement
सावनेर। आगामी विधानसभा चुनाव के चलते सावनेर निर्वाचन क्षेत्र के कांग्रेस उम्मीदवार विधायक सुनील केदार ने आज सुबह अपने पितृक गांव पाटनसावंगी के प्राचीन गणेश मंदिर में पुरोहितों द्वारा मंत्रोच्चार एवं मान्यवरों की उपस्थिती में प्रचार नारियल फोड़ प्रचार अभियान शुरू किया. सुबह 9 बजे से कलमेश्वर तालुका अंतर्गत कोहली, पोयी, सोनगांव, खापरी आदि गावों का तूफानी दौरे की शुरुवात की. वही भाजपा उम्मीदवार सोनबा मुसले ने सुबह से केलोद सरकल का दौरा कर प्रचार की शुरुवात की.