Published On : Mon, Oct 6th, 2014

नागपुर : कांग्रेस उम्मीदवार नितिन राऊत की तूफानी पदयात्राओं ने बनाया माहौल

Advertisement


उत्तर नागपुर हुआ कांग्रेसमय,युवा कार्यकर्ताओं में गजब का जोश

Nitin Raut
नागपुर टुडे।
उत्तर नागपुर से कांग्रेस उम्मीदवार डॉ. नितिन राऊत की पदयात्रा में युवाओं का जोश देखते ही बनता है.क्षेत्र के युवक-युवतियां उनकी प्रचार यात्रा में अपना योगदान दे रहे हैं. क्षेत्र के नागरिक जगह-जगह पुष्प वर्षा कर पदयात्रा का स्वागत कर रहे हैं. राऊत मंत्री रहते किये गए विकास एवं सामाजिक कार्यों के नाम पर मतदाताओं से पुनः एक बार जनसमर्थन मांग रहे हैं.

Nitin Raut  (2)
मार्टिन नगर में सभा

3 अक्टूबर को नितिन राऊत की प्रचार सभा मार्टिन नगर में थी. उपस्थितों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पिछले 15 वर्ष से उत्तर नागपुर निर्वाचन क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा विकास कार्य कर क्षेत्र का कायाकल्प करने का सकारात्मक प्रयास किया. अल्पसंख्यक ईसाई समाज की बस्तियों में विधानसभा से प्रस्ताव मंजूर करवाकर पट्टे वितरण करने का काम किया है. बस्ती के आंतरिक मार्गो का निर्माण करवाया. माता वेलांकनी नगर में पानी की पाइपलाइन बिछवाई. राऊत ने आगे कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक के कंधों पर सवार भाजपा उम्मीदवार विधायक बनने का सपना देख रही हैं. सभा में नगरसेवक गुड्डू तिवारी, शहर कांग्रेस समिति के प्रवक्ता संजय दुबे, दीपक खोब्रागड़े, ममता गेडाम, जॉन जोसफ, जॉन थॉमस, मार्टिन मोरिस, सोनू खोब्रागड़े, माधुरी मिलिंद सोनटक्के आदि उपस्थित थे.

Advertisement
Today's Rate
Sat 21 Dec. 2024
Gold 24 KT 76,400/-
Gold 22 KT 71,100/-
Silver / Kg 88,000/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

कलमना बस्ती से गुलशन नगर तक पदयात्रा
2 अक्टूबर को राऊत की पदयात्रा कलमना बस्ती से वैष्णोदेवी नगर, तुकाराम नगर, नागराज नगर, शिवशक्ति नगर, राजीव गांधी नगर, संजयबाग़ कॉलोनी, नागसेन वन, संतोष नगर, वनदेवी नगर, पांडुरंग नगर, कुन्दनलाल गुप्ता नगर से होते हुए गुलशन नगर परिसर में समाप्त हुई.
पदयात्रा में कृष्णा कुमार पांडे, शहर कांग्रेस समिति के महासचिव व प्रवक्ता संजय दुबे, वरिष्ठ नगरसेवक संदीप सहारे, ठाकुर जग्यासी, खुशाल हेड़ाऊ, महेंद्र बोरकर, सिंधुताई उइके, भावना लोणारे, केशवराव बोकडे, सुभाष मसराम, शिवनारायण सिंह, मूलचंद मेहर, नामदेव धोटारकर, नामदेव भिसीकर, पूर्व नगरसेवक अजय चनौर,भरत पटेल,संतोष खरे,लाला जैस्वाल, दीपक गायकवाड़, रवि सातपुते, मंगेश सातपुते, नीलकंठ सहारे, रेखा देवदास, अनु बेगम, सुनील ढोले, किरण यादव, माणिक पुरे, दसरू मरकाम, अरुण कापरे, दिलीप कावले, बब्बू भाई, रवि सपाटे, मेजर साहब, बेगमबाई, दीपक खोब्रागड़े,प्रकाश मेश्राम आदि का समावेश था.

Nitin Raut  (4)
पंचशील नगर से मंगळवारी क्षेत्र तक पदयात्रा

1 अक्टूबर को नितिन राऊत ने पंचशील नगर, सुगत नगर, सुजाता नगर,अशोक नगर,जयभोले नगर, गोसाई मोहल्ला,संजय गांधी नगर, इंदिरा माता नगर,पंचवटी नगर, धम्म्दीप नगर, कुन्दनलाल गुप्ता नगर, शाहू मोहल्ला, बापू पाटिल वाड़ी, जामदार वाड़ी, बिनकी पावर हाउस, कांजी हाउस, रानी दुर्गावती नगर, पंचकुआँ, आनंद नगर, बोहरा कब्रिस्तान, किनखेड़े लेआउट, बोहरा कॉलोनी, फुकट नगर और मंगळवारी क्षेत्र के घर-घर जाकर उत्तर नागपुर में अत्याधुनिक सुविधाओं को लाने हेतु नागरिकों से समर्थन माँगा. इस अवसर पर हामिद लीडर, कुमार रामटेके, विलास खांडेकर, पुंडलिक मेश्राम, शंकर मेश्राम, संजय सहारे, सचिन महादेव, सिंधु बोरकर, अपील कोटांगले, रमेश खंते, हरीश वानखेड़े, शंकरदयाल केशरवानी, मनीष गडपायले, संजय रोकड़े, ताज़बी शेख, नीलकंठ मेश्राम, धीरज सहारे, सुशीला घरडे आदि का समावेश था.

Nitin Raut
गरीबनवाज नगर से वांजरा बस्ती तक पदयात्रा

30 सितम्बर को गरीब नवाज़ नगर से सुबह-सुबह पदयात्रा शुरू की.गरीब नवाज़ नगर में राऊत ने चरखा चलाकर सूत भी तैयार किया. इसके बाद संघर्ष नगर, सुल्तान चौक, महबूबपूरा, योगी अरविन्द नगर, पांडे बस्ती, सरवराबाद, पवन नगर, यशोधरा चौक, प्रवेश नगर, शिवशक्ति नगर, हामिद नगर, संगम नगर, वंजारा बस्ती के मतदाताओं से मुलाकात कर पुनः एकबार उत्तर नागपुर के शेष विकास कार्य पूरा करने हेतु नितिन राऊत ने आशीर्वाद माँगा. पदयात्रा की जिम्मेदारी गंगाधर बोडखे, शहाबुद्दीन, हरिभाऊ किरपाने, सुभाष मसराम, शिवनारायण सिंह आदि ने संभाली. पदयात्रा में मंसूर खान, मूलचंद मेहर, नामदेव भिसीकर, मुनिरभाई, अकरमभाई, अमर गौर, सईदा बानो, अमृतलाल सोनकुसरे, साखिर मुकादम, मोहम्मद खान, अखिल खान, फारुख अंसारी, काशीनाथ मौर्या, प्रह्लाद मंगर, महेश सगेवार, श्यामकुमार इरपाची, मूलचंद उइके, सुनीता ढोले, किरण यादव, अंजू बावने, महानंदी चावरे आदि शामिल थे.

Advertisement