प्रचार सभा में शिवसेना सुप्रीमो उद्धव ठाकरे का प्रतिपादन
भंडारा। ‘महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री द्वारा राज्य के विकास के लिए दिल्ली दरबार में हाथ फ़ैलाने की परंपरा पिछले कुछ सालों में राज्य की राजनीति में चल पड़ी है. छत्रपति शिवाजी महाराज के राज्य में ऐसी नौबत फिर से न आने दें. महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री तो मर्द होना चाहिए.’
शिवसेना सुप्रीमो उद्धव ठाकरे ने यह प्रतिपादन किया. भंडारा के दसरा मैदान में शिवसेना उम्मीदवार के प्रचारार्थ आयोजित सभा में वे बोल रहे थे.
चुनाव प्रचार के दौरान राजनीतिक दलों द्वारा एक-दूसरे पर कीचड़ उछाला जाता है. आरोप – प्रत्यारोप किए जाते हैं. इससे आम जनता को क्या मिलता है? यह सवाल उठाते हुए उद्धव ने कहा कि आरोप – प्रत्यारोप करने वाले ऐसे लोगों से सावधान रहना चाहिए. शिवसेना सुप्रीमो ने कहा कि संकट के समय जिन लोगों को मदद की, उन्होंने ही युति तोड़ दी. शिवसैनिक ऐसे लोगों को सबक सिखाने के लिए तैयार हो गया है.
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा कि उसने अपने घोषणापत्र में राज्य को लोडशेडिंग मुक्त करने का वादा किया है, तो क्या 15 साल तक सरकार पत्ते खेलते बैठी थी? शिवसेना सुप्रीमो ने कहा कि आज सबको इस बात पर विचार करने की जरुरत है कि महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री कैसा हो. उन्होंने भंडारा विधानसभा क्षेत्र से नरेंद्र भोंडेकर, तुमसर से इंजी. राजेंद्र पटले और साकोली से डॉ. प्रशांत पडोले को चुनकर लाने की अपील की.